जंगल में भटके लोगों को रास्ता बताता है ये पेड़ । पेड़ हमारी प्रकृति का भी मुख्य आधार है, आज के समय में प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ गया है। जिसके कारण ओजोन की परत पर भी लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है, इसलिए आज के दौर में अपने जीवन और अपनी प्रकृति को बचने के लिए पेड़ों का संरक्षण बहुत जरुरी है। असल में पेड़ हमारे जीवन का मुख्य आधार हैं। तो ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे पेड़ों के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं जो की प्रकृति के बचाव में तो अपनी भूमिका निभाते ही हैं, इसके अलावा वे मानवजाति के बचाव का भी कार्य करते हैं।
जी हां ऐसे पेड़ों के बारे में जो जंगल में भटके लोगों को रास्ता बता कर उनका जीवन बचाते हैं, तो आइये अब जानते हैं इन पेड़ों के बारे में। असल में आप इन पेड़ों पर कटे हुए तने को बने हुए रिंग्स की सहायता से रास्ता खोज सकते हैं, ये रिंग्स दक्षिण दिशा की ओर हल्के और उत्तर दिशा की और गहरे होते हैं, इस प्रकार से यदि आप रास्ता भटक गए हो तो इन पेड़ों की सहायता से आप फिर से सही रास्ते पर आ जाते हो।
अगली स्लाइड में देखिए वीडियो