काफी समय से बंदरों ने गुड़गांव (गुरु ग्राम) में भयंकर आतंक मचाया हुआ है। प्रशासान भी इस बात को लेकर काफी परेशान है। हालांकि नगर निगम विभाग ने एक नयी रणनीति बनाई है जिसके सहारे बंदरों पर नकेल कसी जाएगी। इस रणनीति के तहत अब बंदरों को केले और सेब खिला कर पिंजरे में बंद किया जाएगा।
आपको बता दें कि गुरुग्राम नगर निगम ने इन बंदरों को पकड़ने के इस स्पेशल ऑपरेश्ान के लिए कुल 15 लोगों की एक टीम बनाई है। ये टीम केले और सेब खिलाकर यहां सड़कों और मोहल्लों में भटकते बंदरों को आकर्षित करेंगे। ऐसा करते-करते इन्हें इन बंदरों को लोहे के बने एक पिंजड़े में बंद करना होगा। इस तरह से एक-एक कर इन बंदरों को पकड़कर अरावली के जंगल में छोड़ दिया जाएगा।