आर्यन ने बताया कि MCG ने उनको बंदरों को पकड़ने का काम सौंपा है। अब उनकी प्राथमिकता होगी सबसे पहले गांव और HUDA सेक्टर्स में पहुंचकर लोगों की मदद करना। रोजाना करीब 30 से 35 बंदर पकड़ने का लक्ष्य उन्होंने अभी संभाला है। फिलहाल देखना ये है कि वो उनको दी हुई जिम्मेदारी पर कितना खरे उतरते हैं।