गौरतलब है कि कई मिलेनियम सिटी के लिए बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं ये बंदर। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार 2010 के बाद से बंदरों और कुत्‍तों के काटे जाने के मामलों में 1188 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वैसे विभाग के पास सिर्फ बंदरों के काटे जाने के मामले अलग से उपलब्‍ध नहीं हैं। 2010 में बंदरों और कुत्‍तों के काटने के कुल 698 मामले सामने आए थे। 2015 में ये मामले बढ़कर 7809 हो गए।

1 2 3
No more articles