फर्जी कॉल सेंटर से लोगो को लगाया 500 करोड़ का चूना। मीरा रोड कॉल सेंटर फर्जीवाड़े मामले में माना जा रहा है कि पिछले एक साल में इन कॉल सेंटरों ने अमेरिकी नागरिकों से करीब 500 करोड़ रुपये की ठगी की थी। इस ठगी की रिपोर्ट को सबसे पहले हमने प्रकाशित किया था। इतना ही नहीं, पुलिस को यह भी शक है कि अमेरिका के अलावा ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के लोगों से भी ठगी की गई होगी।
ठाणे के पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह की नेतृत्व में मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह तक मीरा रोड स्थित कॉल सेंटरों पर छापे मारे गए थे। इस सिलसिले में कॉल सेंटरों के 70 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है और 630 दूसरे कर्मचारियों को अवैध कॉल सेंटर के लिए नोटिस जारी किया गया है।