तीनों कॉल सेंटर (हरि ओम आईटी पार्क, यूनिवर्सल आउटसोर्सिंग सर्विसेज और ओसवाल हाउस) हर दिन सामूहिक रूप से करीब एक से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी करते थे। कॉलर प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल कर सैकड़ों कॉल करते थे। यह अमेरिकी नागरिकों को धमकाते थे।
ठाणे पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह ने बताया कि एक मामले में तो एक अमेरिकी ने इन्हें 60 हजार डॉलर दिया ताकि उसके यहां कथित छापा न पड़ सके।