ये कर्मचारी खुद को अमेरिका के इंटरनल रेवेन्यू सर्विस के अधिकारी बताकर अमेरिकी नागरिकों को फोन कर गिरफ्तार करने की धमकी देते थे। ये उन्हें जेल जाने से बचने के लिए 500 से 3000 डॉलर का ऑनलाइन भुगतान कराते थे। ठाणे पुलिस ने मंगलवार देर रात मीरा रोड स्थित 3 कॉलसेंटरों पर छापे मारे थे। इस दौरान इन कॉल सेंटरों के मालिक पुलिस के हाथ नहीं लगे लेकिन पुलिस ने कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
फरार कॉल सेंटरों के मालिकों की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापे मार रही है। पुलिस ने एक कॉल सेंटर में 852 हार्ड डिस्क, हाई-इंड सर्वर्स, लैपटॉप और एक करोड़ मूल्य के उपकरण सीज किया।