पिछले कुछ महीनों से देश में स्वच्छता अभियान के साथ खुले में शौच ना जाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अनेकों कैम्पेन चलाये गए हैं। इसके बावजूद देश के कई इलाके ऐसे हैं जहां लोग अब भी खुले में सोच जाते हैं। ऐसे लोगों को लाइन पर लाने के लिए एक कैम्पेन चलाई जा रही है जो काफी हद तक मददगार साबित हो रही है। इसके अंतर्गत जो लोग खुले में शौच करने जाते हैं, बच्चे उनके पानी के लोटे या डब्बे छीन कर भाग जाते हैं।
लगभग 250 स्कूली बच्चे एक खास मिशन के तहत हर सुबह अपने घर से निकलते है। 6 से 16 साल की उम्र के इन बच्चों का मकसद होता है खुले में शौच करने वाले लोगों का लोटा या पानी का डिब्बा उठा कर भाग जाना। हालांकि यह काम सुनने में थोड़ा हास्यप्रद लगता है, लेकिन इससे खुले में शौच को बंद करने में काफी सहता मिल रही है। क्योंकि लोग इन बच्चों से परेशान होकर खुले में शौच करना भी छोड़ रहे हैं।