कभी कभी ऐसा भी होता है कि प्रकृती इंसान के साथ अन्याय कर देती है। हालांकि यह भी कहा जाता है कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है। लेकिन नेपाल के इस युवक के साथ जो हुआ उसे देख कर आप भी कहेंगे कि वाकई इस शख्स के साथ जिंदगी ने बहुत बुरा मज़ाक किया है। दरअसल नेपाल के रहने वाले 60 वर्षीय कृष्ण प्रसाद भट्टराई के चेहरे पर बचपन से ही एक भयंकर सा दिखने वाला ट्यूमर था। बचपन में यह इतना भयावह नहीं था लेकिन उम्र के साथ साथ यह बढ्ने लगा और पूरे 47 साल तक इन्हें इस ट्यूमर को अपने साथ ढोना पड़ा।
दुनिया भर में इलाज कराने के बाद जब कृष्णा प्रसाद की बीमारी का कोई हल ना निकल सका तो नेपाल के डॉक्टर ने बताया कि वो Neurofibromatosis नाम के रोग से पीड़ित हैं। इस रोग में कैंसर का ख़तरा नहीं रहता है। यह बहुत कम लोगों में पाया जाता है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब ट्यूमर इतना बड़ा हुआ है। बचपन से ही कृष्ण का चेहरा बड़ा हो रहा था। उस समय शायद किसी को अहसास नहीं हुआ होगा कि यह एक इतनी बड़ी बीमारी का रूप ले लेगा।