मिट्टी के ढेर में दबने से तीन युवतियों की मौत ।बिहार में समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना अन्तर्गत सिंघिया गांव में आज सुबह दीवाली के अवसर पर घर की पुताई के लिए मिट्टी इकठ्ठा करने के क्रम में मिट्टी के ढेर के अचानक ढह जाने से उसके नीचे दबकर तीन लडकियों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं।
जानकारी के मुताबिक तीनों युवतियों की मौत मिट्टी धंसने से हुई. मिट्टी गिरने से तीन युवती और एक महिला उसके नीचे दब गयी। मिट्टी के मलवे में दबी तीनों युवतियों को बेहोशी की हालत में स्थानीय पीएचसी में पहुंचाया गया। पीएचसी में जांच के बाद तीनों युवतियों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मृतकों में जगदीश पंडित की 17 वर्षीय पुत्री सुनीता कुमारी, नरेश कमती की 18 वर्षीय पुत्री पुजा कुमारी तथा गांगो मंडल की 18 वर्षीय पुत्री निभा कुमारी शामिल है।
1 2