जानकारी के अनुसार निभा, सुनीता, पूजा और सुनीता देवी रविवार की सुबह कन्हैया पोखर पर मिट्टी लाने गयी थी। मिट्टी लाने के लिये सभी धंसना में मिट्टी काट रही थी, इसी दौरान मिट्टी का बड़ा सा टीला गिर गया गया और सभी उसमें दब गयीं। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबे हटाकर सभी को निकाला, लेकिन तीन की मौत हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार, हादसे में जख्मी दो महिलाओं में से एक सुनीता देवी (34) को दरंभगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है जबकि दूसरी घायल महिला का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।
थानेदार ने कहा कि मिट्टी खोदने के क्रम में उपर से मलवा धंस गया जिसके चलते उक्त घटना घटी। पोस्टमार्टम कराने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
1 2