भारत में एक ऐसी जगह है, जहां मां के बाद बेटी को जिस्मफरोशी का धंधा संभालना पड़ता है। बिहार के मुज़फ्फरपुर ज़िले चतुर्भुज स्थान पर ये रिवाज़ है।

source
यह मुगलकाल से यहां स्थित है। यह जगह भारत-नेपाल सीमा के करीब है, और यहां की आबादी लगभग 10 हजार है।

source
एक समय में इस जगह की पहचान यहां बजने वाले ढोलक, घुंघरुओं और हारमोनियम की आवाज से हुआ करती थी, लेकिन अब यहां जिस्म का बाजार लगता है।

source
सबसे खास बात यह है कि वेश्यावृत्ति यहां पर पारिवारिक व पारंपरिक पेशा माना जाता है। मां के बाद उसकी बेटी को यहां अपने जिस्म का धंधा करना पड़ता है।

source
एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार के 38 जिलों में 50 रेड लाइट इलाके हैं, जहां दो लाख से अधिक आबादी रहती है। ऐसे में यहां पर वेश्यावृत्ति का धंधा काफी बड़े पैमाने पर अपने पैर पसारे हुए है।