नोटबंदी तो ठीक है, लुटेरों से मिले नोटों का क्या करेगी पुलिस , 500-1000 के पुराने नोट चलन से बाहर होने के बाद प्रदेश नहीं देशभर की बैंक शाखाओं मेें लोगों की भीड़ लगी है। पुराने के बदले नए नोट इशू कराए जाने की घोषणा से बड़ा तबका राहत में है, लेकिन जिनके यहां चोरी या लूट में पुराने 500 व 1000 के नोट गए हैं, पुलिस अपराधियों से वही नोट बरामद करेगी।
पुलिस थानों के माल खानों में भी चोर, लुटेरे या फिर अन्य वारदात व घटनाओं में बरामद नोट रखे जाते हैं। डीसीपी पूर्व कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मालखानों में रखे नोटों की कोर्ट से अनुमति लेकर बैंकों में एफडी करवाई जाती है। हालांकि किसी थाने के एसएचओ ने एेसा नहीं करवाया तो उन्हें भी आदेश दिया जाएगा कि वे भी समय रहते मालखानों में रखे नोटों की कोर्ट से अनुमति लेकर एफडी करवा दें। इससे बरामद नोट कोर्ट के निस्तारण के बाद जिसको भी मिले, उसे ब्याज सहित मिल सकेंगे।