बाइकिंग क्वीन्स करेंगी जागरूक कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए , केंद्र सरकार की नोटबंदी का समर्थन और कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के इरादे से सूरत की बाइकिंग क्वीन्स कही जाने वाली 10 महिलाएं बाइक पर सूरत से कच्छ (भुज) तक 700 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए निकली हैं। इस सफर में महिला बाइकर्स खुद कैशलेश सफर तय करेंगी और जगह-जगह रुक कर दूसरे लोगों को भी कैशलेस ट्रांजेक्शन करने के लिए जागरूक करने के साथ ही मोदी सरकार द्वारा लॉन्च की गई भीम एप्लिकेशन को डाउनलोड भी करवाएंगी और महिलाओं को इसके इस्तेमाल के बारे में जानकारी देंगी।
कैशलेस जागृति अभियान के लिए बाइक पर निकली इस टीम की मुखिया सारिका मेहता और उनकी महिला सदस्य खुद भी कैशलेस जीवन की शुरुआत कर चुकी हैं। सूरत की बाइकिंग क्वींस कही जाने वाली 10 महिलाओं की टीम नोटबंदी के बाद लोग कैशलेस ट्रांजेक्शन किस तरह करें, इसकी जागृति फैलाने के लिए बाइक से 700 किलोमीटर तक सफर तय करने जा रही हैं। बाइकिंग क्वींस की इस टीम को बुधवार की सुबह सूरत से कच्छ भुज रवाना करने के लिए काफी लोग मौजूद थे।