सूरत से कच्छ भुज रणक्षेत्र तक के इनके इस सफर में इन महिलाओं का कई जगहों पर स्वागत समारोह भी किया जाएगा, जहां कैशलेस ट्राजेक्शन के अलावा ये महिलाएं सुरक्षित ड्राइविंग को लेकर भी संदेश देंगी। भुज में 5 जनवरी को गुजरात सरकार द्वारा आयोजित ट्रैफिक जागृति सप्ताह के शुभारंभ कार्यक्रम में भी मेहमान के रूप में शिरकत करेंगी।

कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के साथ सड़क पर सुरक्षित चलने का संदेश देने लिए दो दिन में 700 किलोमीटर का सफर तय करने वाली बाइकिंग क्वींस टीम की रवानगी के वक्त सूरत की भाजपा सांसद दर्शना जरदोष और सूरत पुलिस के ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर एसजी भाटी भी मौजूद थे। सूरत की बाइकिंग क्वींस की कैशलेस ट्रांजेक्शन को लेकर 700 किलोमीटर तक चलने वाली बाइक जनजागृति रैली के इस अभियान को सांसद जरदोष ने खूब सराहा।

1 2 3
No more articles