स्वच्छ भारत की मिसाल, छठी कक्षा की छात्रा ने पॉकेटमनी से बनवाएं दो शौचालय । जिस उम्र में बच्चे अपने पैसों को खाने-पीने या फिर अपने लिए खिलौने खरीदने के लिए इस्तेमाल करते हैं उस उम्र में मोंद्रिता स्वच्छता को लेकर देश के सामने मिसाल खड़ा कर रही है। झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली छठी क्लास में बढ़ने वाली मोंद्रिता चटर्जी ने अपनी पॉकेटमनी को जमाकर के दो शौचालय बनवा डाले। मोंद्रिता जमशेदपुर के हिल टॉप स्कूल में पढ़ती है। मोंद्रिता के पिता एक निजी हेल्थ केयर सेंटर में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि मोंद्रिता साफ-सफाई को लेकर काफी सजग रहती है।
झारखंड के सीएम रघुबर दास ने कहा, मैं अत्यंत खुश हूं कि एक स्कूल की लड़की ने अपनी पॉकेटमनी शौचालय निर्माण में लगाई। वह हम सभी के लिए प्रेरणा है। स्वच्छता में मोंद्रिता के योगदान को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से उन्हें सैनिटेशन चैम्पियन सर्टिफिकेट भी मिला है।