30 लाख की नौकरी छोड़ कर खोली चाय की दुकान , भोपाल शहर में कई ऐसे प्वाइंट है, जहां जाना यूथ को खासा रास आता है। इन्हीं में से एक है एमपी नगर जोन-2 स्थित चाय-34. यहां मिलने वाली 20 से ज्यादा फ्लेवर की चाय ही इसकी पहचान है। यह शॉप भोपाल के ही मधुर मल्होत्रा चलाते हैं, जिन्होंने आस्ट्रेलिया में 30 लाख का पैकेज छोड़कर चाय की दुकान खोलने के बारे में सोचा और इस व्यवसाय को चुना। मधुर ने बताया कि, आस्ट्रेलिया में मेरा पैकेज 30 लाख रुपए था, लेकिन मन में खुशी नही थी।
एक दिन पता चला कि मां की तबीयत बहुत खराब है और उनके हार्ट का ऑपरेशन हुआ है। उसी दिन मैंने नौकरी छोड़ने का मन बना लिया था और अगले दिन भोपाल लौट आया। यहां परिवार का साथ और अपने शहर की खूबसूरती देख वापस लौटने का मन नहीं किया। कुछ दिनों तक मैंने दादा के साथ उनकी कंस्ट्रक्शन कंपनी में भी काम किया।