किन्नरों के लिए बनेंगे अलग शौचालय, जानिए कहां, स्वच्छ भारत मिशन के तहत मध्यप्रदेश के भोपाल नगर निगम (बीएमसी) विशेषतौर पर किन्नर समुदाय के लिये शौचालय का निर्माण करेगा। भाजपा नेता एवं भोपाल नगर निगम के महापौर आलोक शर्मा ने बताया, ‘शुरुआत में शहर के बीच मंगलवारा क्षेत्र में किन्नरों के लिए शौचालय बनाए जा रहे हैं। इस हेतु योजना की विस्तृत रिपोर्ट (डीपीआर) बनाई जा रही है।’
उन्होंने बताया कि इसके बाद किन्नरों के लिए शौचालय शहर के अन्य हिस्सों में भी बनाये जाएंगे। सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ प्रत्येक शौचालय के निर्माण पर 25-30 लाख रुपये खर्च आएगा।
जानिए किसने की इस कदम की तारीफ अगली स्लाइड में
1 2