30 लाख की नौकरी छोड़ कर खोली चाय की दुकान

30 लाख की नौकरी छोड़ कर खोली चाय की दुकान

ऑस्ट्रेलिया से लौटकर आने के बाद मधुर ने अपने परिवार का रियल इस्टेट का बिजनेस संभाला। मधुर ने शहर के सबसे खूबसूरत शौर्य स्मारक के प्रोजेक्ट में भी काफी काम किया है। लेकिन, उनका दिल कुछ और ही करने का था। मधुर बताते हैं, एक दिन दोस्तों के साथ बैठकर बात कर रहा था और चाय-34 का ख्याल आया। बस, इसे साकार रूप दे दिया। मधुर ने बताया कि, 2009 में जब मैं आस्ट्रेलिया से नौकरी छोड़कर वापस भोपाल आया तो मेरे पास कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के जॉब ऑफर थे। लेकिन, मैंने खुद का बिजनेस शुरू करने का मन लिया था।

मैंने चाय की दुकान खोलने का प्लान जब फैमिली के साथ शेयर किया, तो सभी ने इसका विरोध किया। फैमिली को मनाते-मनाते आखिरकार साल 2011-12 में मैंने चाय-34 नाम से एक शॉप ओपन कर ली। आज लगभग तीन साल बाद मैं अपने उस निर्णय को लेकर काफी खुश हूं।

1 2 3
No more articles