सोचिए कैसा हो कि आपके पेट में क्या चल रहा है यह जानने के लिए आपके पेट में एक ढक्कन लगा हो। फिर तो बस आपको ढक्कन खोल्न पड़ेगा और जो चाहे देख सकते हैं। अगर कोई चीज़ दिक्कत करे तो उसे भी आसानी से निकाला जा सकता है। आप सोच रहे होंगे कि यह कोई मज़ाक है। दरअसल हम एक दम ठीक बात कर रहे हैं, क्योंकि एक किसान ने अपनी गायों के पीट में ऑपरेशन के द्वारा एक 8 इंच का छेद करवाया हुआ है। जिससे वो यह चेक करता है कि गाय भूखी तो नहीं है।
दरअसल दुनिया भर में हाईटेक और महंगी घड़ियां बनाने वाले स्विट्जरलैंड के इंजीनियर्स और साइंटिस्ट्स ने मिलकर अब यहां की गायों को भी मशीन जैसा बना दिया। यानि उनकी गायों की बॉडी मशीन या कहें कि पाचन सिस्टम कैसे काम कर रहा है, ये लोग आराम से गाय की पीठ पर लगे ढक्कन को खोलकर आराम से देख सकते हैं। डेयरी प्रोडक्ट्स के लिए भी फेमस स्विट्जरलैंड के काउ फार्मर्स ने वैज्ञानिकों की मदद से अपनी गायों की पीठ में एक छेद करवा कर एक सेक्शन लगवा दिया है। इस पर एक ढ़क्कर लगा दिया गया है, जिसे खोलकर ये फार्मर मजे से देख सकते हैं कि गाय के पेट में खाना ठीक से पच रहा है या नहीं।