कैन्यूलेटेड नाम की इस तकनीकि के इस्तेमाल से यहां तमाम गायों के पेट में ऑपरेशन करवा कर एक 8 इंच का छेद करवा दिया है। इसमें लगे ढ़क्कन से गायों का पेट यानि जहां उनका खाना इक्ट्ठा होता है, देखा जा सकता है। जब भी उनकी गाय का पेट खराब हो या वो दूध न दे तो गाय की पीठ पर लगे इस ढक्कन को खोलकर ये लोग देख लेते हैं कि उसने कुछ ऐसा वैसा तो नहीं खा लिया, जिससे पेट खराब हो गया हो। इससे भी बढकर अगर गाय के पेट में कुछ उल्टा सीधा फूड दिख जाए तो ये लोग उसी छेद में हाथ डालकर वो खाना बाहर निकाल लेते हैं।