तकनीकी विकास आसमान छू रहा है। वह दिन दूर नहीं जब आपका हर छोटा काम भी तकनीक द्वारा हुआ करेगा। और जब तकनीक की बात की जाए तो घर की सफाई सबसे पहले आती है। वैक्यूम क्लीनर का ज़माना अब गया कयोंकि अब मार्कट में आ गया है रोबोट वैक्यूम क्लीनर। चलिए हम आपको बताते हैं, इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर में ऐसा खास क्या है जो बनाता है इसे सबसे अलग।
- यह 360 डिग्री काम करता है यानि आपके घर का कौना कौना यह चुटकियों में साफ कर सकता है। अच्छी बात यह है कि यह कुद गंदगी को डिटेक्ट करता है और अपने आप काम करता है।
- यह सिस्टेमेटिक तरीके से काम करता है, एक बार में 3 मीटर की ग्रिड के दायरे में रहकर जिससे आपको परेशानी ना हो।
- इसका सक्शन और रोबोट, वैक्यूम क्लीनर के मुकाबले काफी मजबूत है।
- यह किसी भी तरह की ज़मीन पर आसानी से काम कर सकता है। ढलान से लेकर खुरदुरी ज़मीन पर, यह रोबोट वैक्यूम क्लीनर शानदार तरीके से काम करता है।
- इसमें ऐसे सेंसर लगे हैं जो इसे सीढियों या ऊचाइयों से गिरने से रोकती हैं।
- सबसे खास बात यह है कि आप अपने स्मार्ट फोन से इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर को चला सकते हैं।
- फिलहाल यह रोबोट वैक्यूम क्लीनर जापान और यूके में उपलब्ध है और इसकी कीमत है 80,400 रुपये।