जन्म लेने के 10 मिनट बाद बच्चे में इतने दिमाग का विकास हो जाता है कि वो ये समझ जाता है कि आवाज किस तरफ से आ रही हैं।
एक बच्चे की डॉक्टरों की दी हुई डेट पर पैदा होने की संभावना बस 4% होती हैं ।
जर्मनी, डेनमार्क, आइसलैंड व कुछ और देशो में बच्चो के नाम रखने के लिए कुछ नियम फॉलो करने पड़ते हैं।