नवजात बच्चों को दिखता है सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट! किसी से भी पूछा जाए कि उसकी जिंदगी का बेहतरीन समय कौन सा है तो वह शख्स अपने बचपन की ही बात करेगा, क्योंकि सभी का बचपन बेहद खास होता है। हर कोई बड़ा होकर अपने बचपन के समय को एक बार फिर पाना चाहता है। आज हम आपको बचपन से जुड़ी ऐसी बातें बताएंगे जिसके बारे में आपने पहले कभी नही सुना होगा। तो चलिए जानते है बचपन से जुड़े ये अनजाने सच।
दुनियाभर में हर सेकेंड में 255 बच्चे पैदा होते है। इसके अलावा जब बच्चा पैदा होता है तो उसके शरीर के भीतर एक भी बैक्टीरिया नही होता।
एक बच्चे का दिमाग बच्चे को दिए गए ग्लूकोज में से 50% ग्लूकोज का यूज़ कर लेता है, इसीलिए बच्चे इतना ज्यादा सोते हैं ।
छोटे लड़के और लड़कियों में से 5% दूध दे सकते हैं। इसका कारण होता है कि गर्भ अवस्था के दौरान मां के हारमोन्स का ज्यादा रिस जाना।
यह बात शायद ही किसी को पता हो कि नवजात शिशु अपने जन्म के कुछ हफ़्तों तक सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट रंग ही देख सकता है।