मनोवैज्ञानिक मानते है कि बच्चे अपने जन्म के कुछ सालों तक सपना नहीं देखते हैं
आप यह बात जानकर जरूर हैरानी होगी कि एक बच्चे में एक आदमी के मुकाबलें 60 हड्डियां ज्यादा होती हैं ।
एक आदमी के मुकाबले बच्चे 3 गुना ज्यादा तरह के स्वाद चख सकते हैं ।
अमेरिका में हर साल 1 लाख बच्चे जन्म से ही कोकिन के आदी पैदा होते हैं क्योकिं उनकी माँ ने प्रेग्नेंसी के दौरान ड्रग्स लिया था।
अगर किसी महिला को प्रेग्नेंसी के दौरान किसी अंग को कोई हानि पहुचती है तो गर्भाश्य में पल रहा बच्चा उस अंग को ठीक करने के लिए स्टेम सेल्स भेजता हैं ।
एक अध्ययन से यह बात निकलकर सामने आई है कि समय से पहले होने वाले ज्यादातर बच्चे लेफ्ट हैंडेड होते हैं।