मोबाईल ऐप बताएगा बच्चे के रोने की वजह। माता-पिता कई बार अपने बच्चों के रोने की समस्या को नहीं समझ पाते, जिससे वह यही सोचते रहते हैं कि आखिर उनका बच्चा रो क्यों रहा है? लेकिन एक रिसर्च टीम ने इस समस्या का समाधान निकाला लिया है| नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल यूनलिन ने एक ऐसा ऐप बनाया है जो बच्चों के रोने की आवाज सुनकर उसका मतलब बताएगा, इस ऐप का नाम ‘The Infant Cries Translator’ है, रिसर्च करने वाली टीम का दावा है कि यह ऐप बच्चे के रोने के अलग-अलग तरीकों को पहचान सकता है|
इसे भी पढ़िए- बटन दबाते ही खिड़की बन गई बालकनी, देखें वीडियो
ऐसे काम करता है ये ऐप-
जब आपका बच्चा रोना शुरू करे तब इस ऐप का रिकॉर्डिंग बटन 10 सेकंड तक पुश करना होगा, इसके बाद साउंड अपने आप क्लाउड ड्राइव पर अपलोड हो जाएगा, लगभग 15 सेकंड्स बाद ये आपको बताएगा कि किस वजह से आपका बच्चा रो रहा है| इस ऐप को बनाने के लिए टीम ने 100 नवजात शिशुओं के रोने की 2 लाख रिकॉर्डिंग्स जमा की है, शोधकर्ता का मानना है कि 6 महीने से कम उम्र के बच्चों के लिए ही यह ऐप सही है।