इस किट के जरिए 5 मिनट में पता करें दूध में मिलावट है या नही । आजकल हर कोई दूध में होने वाली मिलावट को लेकर परेशान है। लेकिन हम सिंथेटिक या मिलावटी दूध और सही दूध के बीच पहचान नही कर पाते है लेकिन अब आपको बता दें कि दूध में मिले डिटर्जेंट को आप चुटकी में पता लगा सकते है। सेना के लिए हथियार बनाने वाले संस्थान डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने दूध की जांच के लिए यह किट तैयार की है। जिस के माध्यम से दूध में मिले डिटर्जेंट, यूरिया व स्ट्रार्च की मौजूदगी का पता पांच मिनट में एक किट के जरिए चल जाएगा।
डीआरडीओ द्वारा बनाई गई किट को मिल्क टेस्टर नाम दिया गया है। आपको बता दें कि इस किट से यह भी पता चल जाएगा कि दूध में किस तरह के हानिकारक रसायन मिले हुए हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने इसका उपयोग शुरू कर दिया है। आम लोग भी इस किट का उपयोग दूध की जांच के लिए कर सकते हैं।