अगर आप भी है पोर्न मूवी देखने के शौकीन तो अब हो जाइए होशियार क्योंकि यह लत आपको मानसिक रुप से बीमार बना सकती है। कुछ लोगों का कहना है कि पॉर्न से सेक्स जीवन में निखार आता है जबकि लोगो का ऐसा नही मानते है। एक अध्ययन के मुताबिक, यह लत आपको मानसिक तौर पर बीमार बना सकता है। जिसके कारण पार्टनर से निराशजनक उम्मीद पैदा होती हैं और यह लत की तरफ धकेलती है। एक वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केस वेस्टर्न रिजर्व युनिवर्सिटी के नए अध्ययन में कहा गया है कि पॉर्न की लत से व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
इसे भी पढ़िए- जानिए क्यों आधी रात के बाद नही करना चाहिए सेक्स!
हालांकि ऐसा पॉर्न देखने से ही नहीं, बल्कि पोर्न देखने के बाद बेकाबू आदत की अनुभूति के परिणामस्वरूप होता है। अध्ययन के मुख्य लेखक जोशुआ ग्रुब्स ने कहा, बेकाबू लत से खुद के व्यवहार के प्रति एक नकारात्मक विवेचन की भावना उत्पन्न होती है और ऐसा लगता है कि इस पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं। कुछ लोगों में पॉर्न देखने से कोई समस्या नहीं होती, लेकिन वे इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि इसे ज्यादा देखने पर क्या होगा। शोधकर्ताओं ने पाया कि जो लोग समझते हैं कि उन्हें पॉर्न की लत है, उनमें अवसाद, गुस्सा व तनाव भी होते हैं।