स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कई समस्याओं से मिलती है निजात ! स्तनपान कराने से न सिर्फ नवजात और मां के बीच भावनात्मक जुड़ाव होता है बल्कि यह बच्चे को स्वस्थ रखने के लिए भी जरुरी है। इससे मां को प्रसव के बाद होने वाली कई समस्याओं से भी निजात मिलती है। जैसा की सब जानते है कि स्तनपान मां और बच्चे दोनों के लिये अत्यंत गुणकारी है। डॉक्टरों का भी मानना है कि अगर बच्चे को जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान कराया जाये तो नवजातों को मरने से बचाया जा सकता है।
जन्म के तुरंत बाद स्तनपान कराने वाली महिलाओं के गर्भाशय में संकुचन की प्रक्रिया जल्दी होती है जिससे प्रसव के बाद रक्तस्राव पर नियंत्रण में मदद मिलती है। इससे मां को प्रसव के बाद होने वाली कई समस्याओं से भी निजात मिलती है।
1 2