माना जाता है कि वजाइना की बनावट इस तरह की होती है कि वह खुद ही अपनी सफाई कर लेता है। वजाइना से होने वाले कई डिस्जार्च सामान्य माने जाते हैं, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप सावधानी बरतना छोड़ दें। कई बार वजाइना में अच्छे और बुरे जीवाणुओं की मौजूदगी का संतुलन बिगड़ जाता है। ऐसी स्थिति में यौनांग से बदबूदार द्रव्य निकलता है और उस हिस्से में जलन और खुजली भी होती है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह है कि वजाइना से होने वाला कोई भी ऐसा डिस्चार्ज जो कि बहुत अधिक मात्रा में हो, उसकी वजह से दर्द हो या फिर उससे बदबू आ रही हो, तो डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए।