शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले बुरे जीवाणुओं से लड़ने में प्रोबायॉटिक का इस्तेमाल काफी लोकप्रिय है। विशेषज्ञों का मानना है कि सेक्स करने से वजाइना को पतला और टाइट होने से रोका जा सकता है। सुरक्षित तरीके से सेक्स करने पर वजाइना को स्वस्थ रहने में मदद मिलती है। जिन महिलाओं को वजाइना में बहुत शुष्कता महसूस होती हो, वे डॉक्टर की सलाह लेकर दवा, क्रीम और इस तरह की चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि किसी भी साबुन से वजाइना साफ करने की कोशिश न करें। साबुन का इस्तेमाल ऊपर के उस हिस्से को साफ करने के लिए ही करें, जहां बाल होते हैं। बाकी हिस्से को केवल पानी से साफ करना ही पर्याप्त होगा।