जाने क्यों नहीं अपने पार्टनर संतुष्ट कर पा रहे हैं आज के युवा?
कहते हैं जीवन जीने के लिए तीन चीज़ों की ज़रूरत होती है रोटी, कपड़ा और मकान लेकिन अब ये कहना गलत नहीं होगा की इसमें चौथा नाम भी जुड़ गया हैं जो है “सेक्स” , जी हां सेक्स आज से नहीं बल्कि सदियोx से हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा रहा है। जिसके प्रमाण आपको हमारे इतिहास में मिल जाएंगे। ये कहना गलत नहीं होगा कि सेक्स हमारे ऊपर कई अच्छे प्रभाव डालता है। ये एक तरह का व्यायाम है, जो की मानसिक तनाव दूर करता है और हमें ऊर्जावान बनाए रखता है। कई डॉक्टर और सलाहकारों का मानना है की अगर आप इस तनाव-पूर्ण समय में खुश रहना चाहते हैं तो आपको अपने पार्टनर के साथ इन अहम पालो को एंजॉय करना चाहिए।
लेकिन आज की पीढ़ी में अच्छी जीवन शैली और पैसा कमाने की ऐसी होड़ लगी है जिसके कारण वे इस अहम पहलू को नज़रअंदाज़ करने लगे हैं और कई बार कोशिश करने के बावजूद भी अपने पार्टनर को संतुष्ट नहीं कर पाते हैं। आइए आपको बताते हैं आखिर ऐसा क्यों हो रहा है।
आज की दौड़ भाग वाली ज़िंदगी में हम काम को लेकर इतने ज़्यादा व्यस्त हैं की अपने पार्टनर को समय देना भूल जाते है जिससे कई बार आपके निजी संबंधो में परेशानियां बढ़ जाती हैं।
तनाव का हमारे जीवनशैली पर बहुत असर डालता है अक्सर हम ऑफिस में होने वाली परेशानियों, गुस्से को अपने ऊपर इतना हावी होने देते हैं की बेडरूम में जा कर भी क्वालिटी टाइम का आनंद नहीं ले पाते।
हम अपनी निजी ज़िंदगी को समय नहीं दे पाते हैं कई बार महंगी गाड़ी, शॉपिंग, पैसा वो सब कुछ नही दे सकता जो अपने पार्टनर के साथ एक अच्छा क्वालिटी टाइम आपको दे सकता है।
सारा दिन व्यस्त शिड्यूल के कारण हम इतने थक जाते हैं की सेक्स टाइम को एंजॉय ही नहीं कर पाते
तनाव या यूं कहे बिगड़ती जीवनशली के कारण हम अक्सर शारीरिक और भावनात्मक रूप से अपने पार्टनर को समय नहीं दे पाते जिससे अक्सर तलाक या संबंध टूटने का खतरा बढ़ जाता है।
सेक्स एक व्यायाम है जिसको आप सिर्फ तनाव रहित दिमाग से ही एंजॉय कर सकते हैं जब आपका पूरा ध्यान सिर्फ अपने पार्टनर पर हो।
सेक्स को लेकर आज हमारे जितने खुले विचार हैं। उतना ही हम इसके महत्व हो भूलते जा रहे हैं।
अगर आप भी इन समस्याओ से जूझ रहे हैं तो हम तो आपको यही सलाह देंगे की जल्द से जल्द किसी अच्छे से सलाहकार से बात करे और अपने पार्टनर को ज़्यादा से ज़्यादा समय दें।