अगर आप भी चाहते है लड़की तो खांए ये चीज । एक स्टडी में बताया गया है कि वो लोग जो एक वो सभी जो एक गर्ल चाइल्ड की इच्छा रखते हैं उन्हें सोडियम और पोटैशियम की ज्यादा मात्रा वाले खाने से बचना होगा। मसलन जैतून, सूअर का मांस, स्मोकिंग, झींगा, सुगंधित चावल, आलू, ब्रेड और पेस्ट्रीज। इनके बजाय महिलाओं को ऐसी चीजें खानी चाहिए जिनमें कैल्शियम और मैग्नीशियम की ज्यादा मात्रा होती है।
हालांकि, वैज्ञानिकों का यह भी दावा है कि पिता के खानपान का होने वाले बच्चे के लिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। साइंटिस्ट नियमित सेक्स पर जोर देने के साथ ही, इसकी भी सलाह देते हैं कि अंडोत्सर्ग के ठीक पहले या ठीक बाद सेक्स से बचना चाहिए।
डेली मेल के मुताबिक, हॉलैंड की एक यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने अपनी स्टडी में पाया कि सही फूड और सेक्स की टाइमिंग का मेल किसी मां बनने वाली महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे के लड़का या लड़की होने पर प्रभाव डालता हैं।