वैज्ञानिकों की खोजें उस विश्लेषण पर आधारित हैं जो उन्होंने 23 से 42 साल के बीच की 172 वेस्टर्न यूरोपियन महिलाओं पर की गई स्टडी से प्राप्त की हैं। इन सभी ने हाल में लड़कों को जन्म दिया है और ये सभी गर्ल चाइल्ड चाहती थीं। इन्हें खाने में नमक कम करने और प्रतिदिन डेरी प्रॉडक्ट्स खाने की सलाह दी गई। उनके खाने में ब्रेड, सब्जियां, फल, मीट, चावल और पास्ता भी शामिल किया गया।

सर्वे में शामिल 21 महिलाएं ही ऐसी थीं जो कि सेक्स संबंधी नियमों और फूड चार्ट का पालन कर सकीं। अस्सी प्रतिशत की सफलता दर के साथ इनमें से 16 महिलाओं ने लड़कियों को जन्म दिया।

दही, पनीर, डिब्बामंद सामन फिश, बादाम, रेवाचीनी, पालक, सोयाबीन पनीर, गोभी, जौ का आटा और संतरे ऐसी चीजें हैं जिनमें कैल्शियम की काफी मात्रा होती है। ब्रेजिल, काजू, गेहूं, अंजीर और सेम ऐसी चीजें हैं जिनमें मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा होती है।

1 2
No more articles