किसी भी रिश्ते में प्यार से भी ज़्यादा जरूरी भरोसा होता है। कोई भी रिश्ता बिना भरोसे के नहीं चल सकता है। लेकिन जब कोई इस भरोसे को तोड़ता है तो रिश्तों पर से विश्वास उठ जाता है।कुछ ऐसा ही हुआ झांसी के नवाबाद इलाके में जब एक बॉयफ्रेंड ने अपनी ही गर्लफ्रेंड की इंटीमेट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि जब वह 8वीं क्लास में थी तो नीतिन नाम के लड़के से उसकी दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद नीतिन ने कभी अपने दोस्त के कमरे पर, तो कभी होटल में मेरे साथ कई बार रिलेशन बनाया। रिलेशन बनाते समय उसने मेरा वीडियो और फोटो खींचे।
कुछ दिन पहले उसने मुझसे उसके दोस्तों के साथ रिलेशन बनाने को कहा, जब मैंने ऐसा करने से मना किया तो मेरी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पुलिस अब मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।