स्तनों में छूनेभर से दर्द होना – यदि किसी महिला या लड़की को स्तन को मात्र छूने से ही दर्द होने लगे तो यह एक गंभीर संकेत हैं। इसके दो अर्थ होते हैं कि या तो वह महिला आयरन की कमी से पीड़ित है या फिर उसको कैंसर जैसी बीमारी का खतरा है।
दोनों स्तन के आकार में अंतर – यदि महिला या लड़की के दोनों स्तन का आकार अलग-अलग है तो यह कोई घबराने की बात नहीं है। इस तरह के स्तन अच्छे स्वास्थ्य की तरफ संकेत करते हैं।