स्तनों का ढीलापन – यदि किसी महिला या स्त्री के स्तन काफी ढीले होकर नीचे आने लगे हैं और अगर यह सब 50 की उम्र से पहले हो रहा है तो इस तरह की महिलाओं या लड़कियों को खून की कमी या शुगर जैसी कई बिमारियों का खतरा अधिक होता है।
स्तन काफी छोटे हो तो – यदि किसी लड़की या महिला के स्तन छोटे हैं तो इसका अर्थ है कि महिला या लड़की में हार्मोन्स की कमी है। इस तरह की महिला अपने ख़ास पलों का मजा भी कम ही ले पाती हैं। कई रिसर्च छोटे स्तनों को सही नहीं बताती हैं।