दस साल बाद देखी सूरज की रोशनी,इंंदौर की दहला देने वाली खबर। फॉली ए फैमिली और शेयर्ड सायकोसिम नाम की मनोवैज्ञानिक बीमारी से पीड़ित करोड़ों रुपए का करोबारी अंकुर बड़जात्या आपने परिवार के साथ पूरे 10 साल बाद घर से बाहर निकला है और एक सामान्य जिंदगी जीने की कोशिश कर रहा है । यह सब उसकी मां के कारण सभंव हो पाया है । यह एक ऐसी बीमारी है जिससे मरीज हर चीज से ड़रने लगता है व्यक्ति को लागने लगता है कि कोई उसको मार देगा । यहा तक की वे रोजमरा की जिंदगी में इस्तेमाल करने वाली चीजों से भी डरने लगता है ।
अंकुर की मां ने बताया है कि समय रहते ध्यान नहीं देने से पति-पत्नी के साथ पूरा परिवार इस बीमारी की चपेट में आ गया । अंकुर के तीन बच्चे हैं । बड़ी बेटी 9 साल की है , 7 और एक साल के बेटे हैं । बच्चे भी बंद घर में अंदर ही रहते थे । मां खाना भेजती थी तो दरवाजा खोलकर खाना अंदर लेते और फिर बंद करके रहने लगते थे । तीन साल से अंकुर ने नहाया भी नहीं था । वीणा के अनुसार- वह परिवार पर भूत-प्रेत का साया समझकर तंत्र-मंत्र पूजा-पाठ पर लाखों रुपए खर्च कर चुकी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ ।
आगे पढ़िये-
1 2