लिपिस्टिक खरीदने में ना करें ये गलती, नहीं बहुत पछताएंगी , मेकअप स्टोर पर आप लंबे समय तक खड़े रहकर लिपस्टिक पसंद करते हैं और जैसे ही घर जाकर इसे लगाकर देखते हैं तो समझ में आता है कि गलत शेड उठा लाए हैं।
सही लिपस्टिक शेड चुनना बेहद जरूरी है। शेड्स आपके फेशियल फीचर्स के साथ क्लैश करते हैं और आपको बहुत उम्रदराज भी दिखा सकते हैं। घर पहुंचकर जब आपको यह पता चलता है आपने गलत शेड चुन लिया है तो दु:ख भी बहुत होता है कि बेकार पैसा बर्बाद हुआ।
ऐसा करने के लिए मेकअप स्टोर पर जो आर्टिस्ट हों उनसे कंसीलर लेकर लिप्स पर लगाएं और उसके बाद ही लिपस्टिक अप्लाई करें। इससे आपके लिप्स पर जो नैचरल पिग्मेंट पर कोई भी कलर है तो वो दब जाएगा। एक बार लिपस्टिक अप्लाई कर ली तो आप उस लिपस्टिक का सही कलर आसानी से देख और जान पाएंगे।
1 2