लिपस्टिक को हमेशा एक न्यूट्रल बेस पर ही चेक किया जा सकता है। ऐसा करने पर ही इसका सही कलर पता चलेगा। साथ ही लिपस्टिक हमेशा चेहरे पर ही ट्राय करें जिससे कि इसका आपके अन्य फीचर्स के साथ का रिलेशन भी समझ में आ जाए।
तो आखिर गलती कैसे और कहां हुई? अक्सर लिपस्टिक स्टोर पर जाकर हम हाथ के पीछे की तरफ हर लिपस्टिक स्वॉच करके देखने लगते हैं। इस जगह आपको उस लिपस्टिक का सही शेड मालूम नहीं पड़ेगा। आपके हाथ का स्किन टोन आपके चेहरे के स्किन टोन से काफी अलग है।
1 2