अक्सर आपने देखा होगा कि हमारे शरीर से कुछ आवाज़ें निकलती हैं। जैसे हड्डियों से चटखने की आवाज़ आना या फिर पेट में बबूलों का बनना। कभी कभी सोते समय भी हमारी नाक से सीटियों की आवाज़ें आती रहती हैं। आमतौर पर हम इन आवाज़ों के प्रति ध्यान नहीं देते हैं और इन्हें मामूली समझकर नज़रअंदाज़ कर देते हैं। लेकिन वास्तव इन आवाज़ों का हमारी सेहत से सीधा संबंध होता है। आज हम आपको शरीर से निकलने वाली कुछ ऐसी ही असाधारण आवाज़ों के बारे में बताएँगे और साथ ही इनका मतलब भी आपको समझाएंगे।
1. नाक से सीटी की आवाज़ आना
हालांकि यह बीमारी अक्सर लोगों में देखी जाती है। सर्दी, जुकाम या साइनस के https://www.acheterviagrafr24.com/viagra-prix-en-pharmacie/ कारण ये आवाज आती है। कार्टिलेज में आवाज के कारण भी ऐसा हो सकता है।