आपका स्मार्टफोन होता है बार बार गर्म, तो हो जाएं सावधान , पिछले कुछ दिनों में सैमसंग से लेकर शाओमी, LYF आदि के स्मार्टफोन फटने और आग लगने की घटनाएं हमारे सामने हैं। सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी में फाल्ट आने के कारण कंपनी को लाखों फोन वापस लेने पड़ रहे हैं। नोट 7 की बैटरी गर्म होकर फटने की कई घटनाएं हम पिछले दिनों देख चुके हैं। लेकिन सवाल यह है कि स्मार्टफोन्स में ऐसा होता क्यूं है? आखिर क्या कारण होता है कि फोन गर्म हो जाते हैं और कई बार फटकर इनमें आग भी लग जाती है।
आजकल स्मार्टफ़ोन की बैटरी के गर्म होने और और फिर आग लगने की खबरें आ रही हैं. अगर स्मार्टफ़ोन का तापमान बहुत बढ़ जाता है तो ऐसा हो सकता है। इसलिए उस पर ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। अगर बहुत ज़्यादा ग्राफ़िक वाले गेम और एक साथ कई ऐप चलाएंगे तो स्मार्टफोन गर्म हो जाता है।