अब अपने टैटू से चलाइये अपना फोन और कम्प्यूटर, जानिए तरीका , बदलता फैशन हर बार नया ट्रेंड लेकर आता है और फिलहाल टैटू काफी ट्रेंड में हैं। लेकिन टैटू अब टेक्नोलाॅजी से जुड़ गया है। यानी आप टैटू से सिस्टम तक आॅपरेट कर सकेंगे। जर्मनी की सारलैंड यूनिवर्सिटी ने यह कमाल कर दिखाया है।
आप अंगुलियों से अपने सिस्टम को चला सकते हैं। इस टैटू को आपकी त्वचा पर सीधे नहीं बनाया जाता। पहले त्वाचा के ऊपर इलास्टिक की कोटिंग की जाती है। फिर इस टैटू को शरीर के हिस्से पर बनाया जाता है। इस इलास्टिक की मदद से टैटू द्वारा बनाए गए बटन्स को सिस्टम के साथ जोड़ा जाता है।
ये इलेक्ट्राॅनिक टैटू त्वचा में इस तरह बनाए जाते हैं कि इसे डिवाइस के साथ जोड़कर किसी कम्प्यूटर के की बोर्ड की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इस टैटू को नसों में बहते खून की स्पीड से भी जोड़ा जा सकता है।इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि काम होने के बाद आप इसे आसानी से मिटा सकते हैं।