इस प्री-वेडिंग फोटोशूट में थोड़ा सा चिढ़ाने-सताने और रोमांस का एहसास छिपा होता है । उदयपुर के एक पांच सितारा होटेल में शादी के कुछ महीनों पहले नेहा और ध्वनित पूल के पास तो कभी किसी टेरेस गार्डेन में बोल्ड पोज देते हुए फोटोशूट करा रहे हैं । ध्वनित कहते हैं, ‘मुझे नहीं पता था कि बेडरूम शूट क्या होता है लेकिन जब नेहा ने मुझे इस बारे में बताया तो मुझे लगा कि यह कुछ बहुत ही मजेदार और अलग अनुभव होने वाला है । हमारी शादी बहुत ही पारंपरिक तरीके से हुई लेकिन शूट को हमने अपना रंग दिया ।’
प्रफेशनल फटॉग्रफर राधिका पंडित 20 से ज्यादा जोड़ों के इंटिमेट पोज में फोटोशूट करा चुकी हैं । उन्होंने बताया, नए जोड़े तरह-तरह के प्रयोग करने के लिए तैयार हैं । वह 50 शेड्स ऑफ ग्रे जैसी थीम्स पसंद कर रहे हैं । फटॉग्रफी में सेंसुअलिटी बढ़ाने के लिए हाई हील्स, हैट्स, सिगार, मोती, कैंडल्स और फर का इस्तेमाल किया जा रहा है । एक दिन के फोटोशूट के लिए 50,000 रुपए तक की फीस भरनी होती है । नए कपल इसे काफी पंसद भी कर रहे है । अगर वह अपने पार्टनर को ठीक से जानते नही है तो शूट के दौरान दोनों एक दूसरे को जान लेते है और रिश्ते में प्यार बढ़ता है ।