भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लोगों के पास अपने काम करने का वक्त ही नहीं मिलता। अकेले रहने वाले कामकाजी पुरुष तो जैसे तैसे अपना काम करते हैं। ना उनके पास खाना खाने का वक्त होता है और ना ही खुद का ख्याल रखने का। लेकिन अगर हम कहें कि एक महिला ऐसी है जो महज कुछ रुपयों में आपकी सारी जरूरतें पूरी कर देगी तो कैसा रहेगा। अरे सुनकर आश्चर्य में पड़ गए या फिर। चलो हम बताते हैं ये क्या मामला है। दरअसल न्यूयॉर्क में एक महिला 10 हज़ार रुपये लेकर आपको गले लगाकर सुलायेगी। न्यूयॉर्क के रोचेस्टर में रहने वाली 32 वर्षीय महिला जैकी सेमुअल ने एक अजीब पेशा अपनाया है, वो किसी भी मर्द के साथ गले लगकर सोने के पैसे लेती है। जैकी सिर्फ पैसे कमाने के लिए ऐसा करती है। इस पैसे से वो अपने बेटे का पालन पोषण करती है। और अपनी सभी जरूरते पूरी करती है वह एक मर्द के गले लगाकर सोने के 10 हज़ार रुपये लेती है।
सूत्रों के मुताबिक जैकी रोजाना इस तरह इस तरह से सोने के 14 हज़ार रुपये प्रति घंटे के हिसाब से 3500 रुपये लेती है। पेसो की कमी के कारन उसे यह पेश चुना है जैकी कहती है इसमें कुछ बुरा नहीं है। वे एक हफ्ते में 30 पुरुषो के साथ समय बिताती है। उनके अनुसार इस दौरान किसी भी अश्लील हरकत पर पाबन्दी है। और ऐसा करने में उन्हें कुछ ग्लात नहीं लगता, वे इसे बिल्कुल गलत नहीं मानती