गलती से भी बच्चों के साथ ना करें ऐसा।बच्चे किसे नही पंसद होते । हर कोई बच्चों को देखते ही उनके साथ खेलना चाहता है और सबका बच्चो को प्यार करने का तरीका भी अलग होता है । हमारे यहां बच्चे से दुलार जताने के कई तरीके हैं । कुछ लोग बच्चे को पुचकार कर प्यार जताते हैं तो कुछ उसे हवा में उछालकर प्यार करते है । कुछ लोगों के लिए बच्चे को तेज-तेज घुमाना भी प्यार ही है लेकिन ऐसा करना बच्चे के लिए खतरनाक हो सकता है । विशेषज्ञों का कहना है कि ये खेल बच्चे को गंभीर चोट और तकलीफ दे सकता है । बच्चे की बांह पकड़कर उसे तेजी से घुमाना बच्चे के लिए खतरनाक हो सकता है ।
कई बार जब बच्चे को हाथ पकड़कर खींचा जाता है तब भी मांसपेशी खींच जाती है । मांसपेशी का खिंचाव न केवल दर्दनाक होता है बल्कि इससे काम-काज भी पूरी तरह प्रभावित होता है। तो अगली बार बच्चे के साथ खेलें तो जरूर लेकिन सावधानी से । इस उम्र के बच्चों की मांसपेशियां पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाती हैं और न ही उनकी हड्डियां ही मजबूत होती हैं । ऐसे में जब कोई बड़ा उनकी बांह पकड़कर उन्हें तेजी से घुमाता है तो बच्चे का कंधा खिसक जाने का डर बना रहता है । इस स्थिति को पुल्ड ऐल्बो भी कहते हैं ।जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता है, उसका शरीर मजबूत होता चला जाता है ।
आगे पढ़िए-