जिस प्रकार आपका मूत्र, नाक से निकलने वाला बलगम, मल और लार किसी विशेष प्रकार की बीमारी का संकेत देते हैं ठिक उसी प्रकार तरह से आपके कानों से निकलने वाला मैल आपके कानों में होने वाली समस्या को बताता है। अपने कानों के मैल पर ध्यान दें जिससे आपको लंबे समय तक लाभ मिल सके। आपका शरीर कान को स्वच्छ, हाईड्रेट और इसकी रक्षा करने की क्षमता रखता है। जब कोई बाहरी पदार्थ कान में प्रवेश करने की कोशिश करता है तब कान का मैल उसे पकड़ लेता है।