यदि आपके कान के मैल से तीव्र गंध आ रही है तो यह कान के मध्य भाग में संक्रमण का संकेत होता है जिसे क्रॉनिक ओटिटिस मीडिया कहा जाता है। यदि आपका कान अवरुद्ध या भरा हुआ है तो आप सनसनी महसूस कर सकते हैं, आपको कानों में घंटी की आवाज़ सुनाई दे सकती है तथा आपको संतुलन करने में भी समस्या आ सकती है। यदि आपको पसीना नहीं आ रहा है तो यह किसी संक्रमण का संकेत हो सकता है। यदि आपके कानों से निकलने वाला मैल हरे रंग का है तो यह आपके पसीने और कान के मैल का मिश्रण हो सकता है।