भारत की आधी जनसंख्या नही करती है टूथब्रश यूज। सुबह उठ कर सबसे जरूरी काम क्या है? हम सबको पता है कि सुबह उठ कर जरूरी कार्यो में से एक है ब्रश करना। ब्रश करना से व्यक्ति ताज़गी तो महसूस करता ही है साथ ही मसूड़ों की कई भयंकर बीमारियों से भी दूर रहता है। ब्रश करने से मसूड़ों की बीमारी ही नही मुंह से जुड़ी कई बीमारियों से बचा जा सकता है लेकिन, क्या आप जानते हैं कि भारत में 50 प्रतिशत भारतीय टूथब्रश का इस्तेमाल नहीं करते। जी हा चौक गए ना आप लेकिन यह बात बिल्कुल सच है।
आगे पढ़िए-
1 2