अपने ब्रेस्ट पर महिलाएं उतना ध्यान दें, जितना पुरुष उन्हें घूरते हैं! ब्रेस्ट कैंसर किसी भी महिला के लिए बेहद खतरनाक बीमारी है। अक्सर लोग ब्रेस्ट कैंसर होने पर महिला के जीने की उमीद खो देते है, लेकिन ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण को समय रहते देखकर इलाज करवा लिया जाए तो इस भयंकर बीमारी से बचा जा सकता है। स्तन कैंसर को समझना आसान है, औरतें खुद भी ब्रेस्ट की जांच कर सकती हैं। ब्रेस्ट में गांठ, ब्रेस्ट के निप्पल के आकर या स्किन में बदलाव, स्तन का सख़्त होना, निप्पल से ब्लड या लिक्विड का आना, स्तन में दर्द, बाहों के नीचे भी गांठ होना ब्रेस्ट कैंसर के संकेत हैं। ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में बहुत कॉमन है। शायद आपको पता ना हो लेकिन ब्रेस्ट कैंसर आदमियों में भी हो सकता है।
हर साल न जाने कितनी औरतों ब्रेस्ट कैंसर की वजह से अपनी जान से हाथ धो बैठती है। यह सिर्फ इसलिए होता है क्योंकि वह किसी भी छोटे से दर्द को हल्के में लेती हैं। कभी-कभी टेंशन लेने से भी चेस्ट वाले पार्ट में दर्द होता है। लेकिन अगर यह दर्द बार-बार हो तो ध्यान देने की ज़रूरत है।